फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि कौन-कौन-सा प्रयास करता है?

कवि फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए उनसे आलस्य का भाव छीन लेना चाहता है। वह उन्हें कलियों से फूल बनकर हमेशा खिले रहने के लिए प्रेरित करता है। कवि उनके जीवन में खत्म होते रस और उनकी आंखों की बोझिलता को दूर करने का प्रयास करता है। इन फूलों की महक कभी खत्म हो और इनका खिलना हमेशा बरकरार रहे इसके लिए कवि अपने नए जीवन के अमृत से इन्हें सींचने की बात कह रहा है।


1